अब उत्तराखंड में सरकार बनाने की कोशिश करेगी आम आदमी पार्टी, 62 फीसदी लोगों ने जताई आवश्यकता

By: Ankur Fri, 21 Aug 2020 4:06:36

अब उत्तराखंड में सरकार बनाने की कोशिश करेगी आम आदमी पार्टी, 62 फीसदी लोगों ने जताई आवश्यकता

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार हैं जिसने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी पैर ज़माने की तैयारी कर रही हैं और सभी 70 सीटों पर लड़ेगी। पार्टी के तरफ से एक सर्वेक्षण कराया गया था जिसके अनुसार 62 फीसदी लोग चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर लडे। दून में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने उनकी इस घोषणा को दोहराया। सर्कुलर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में मोहनिया ने कहा कि 20 साल तक भाजपा और कांग्रेस के शोषण का शिकार हुई जनता अब आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने विकास की एक नई इबारत लिखी है। मोहल्ला क्लीनिक और स्कूलों को अपग्रेड करने की उनकी योजना की दुनियाभर में सराहना हुई है और दिल्ली की आबादी को इसका लाभ भी मिल रहा है। दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार की कमी से पैदा हुआ पलायन, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और सरकारी स्कूल कॉलेजों में अच्छी शिक्षा का अभाव तीन प्रमुख समस्याएं हैं, जिससे दिल्ली की तर्ज पर निपटा जाएगा।

राज्य में आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए अनियंत्रित विकास, अवैध कब्जे, भ्रष्टाचार और प्रकृति से खिलवाड़ जैसे मुद्दों पर पार्टी मुखर रहेगी। दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी जनता के सहारे चुनाव लड़ा जाएगा और जनता ही पार्टी के लिए पैसा और वोट मांगेगी।

ये भी पढ़े :

# तेलंगाना में पावर प्लांट में आग / 6 कर्मचारियों के मिले शव, 3 की तलाश जारी, 10 लोगों को बचाया गया

# खुली किस्मत / एजेंट जबरदस्ती दे गया लॉटरी की टिकट, उसी ने जीता दिए 1.5 करोड़ रुपए

# बांद्रा पुलिस ने CBI को सौंपे सुशांत के कपड़े, CCTV फुटेज सहित 56 लोगों के दर्ज किए गए बयान

# मॉर्चुरी में सुशांत की बॉडी के साथ 45 मिनट तक रही थीं रिया, सुब्रह्मण्यम स्वामी का सवाल- क्या सबूतों से छेड़छाड़ की?

# लालू की सुरक्षा में लगे 9 जवान कोरोना पॉजिटिव, रांची रिम्स डायरेक्टर बंगले पर थे तैनात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com